डीएम वॉर रूम गौतमबुद्धनगर. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने आज नोएडा विकास प्राधिकरण के सभागार में जनपद की समस्याओं के संबंध में किसान प्रतिनिधियों एवं उद्यमी प्रतिनिधियों तथा मौजर वेयर कंपनी के कर्मचारियों को मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार जी के साथ मुलाकात कराई गई। मुलाकात के दौरान किसान प्रतिनिधियों की ओर से मनवीर भाटी ने किसानों की समस्याओं के संबंध में मुख्य सचिव को अवगत कराया । इसी प्रकार उद्यमियों की ओर से विपिन मल्हन के द्वारा उद्योगों के संबंध में जो समस्याएं आ रही हैं उनके संबंध में अवगत कराया गया । मौजर वेयर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में मुख्य सचिव को जानकारी दी गई। सभी प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनने के उपरांत मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने समस्त प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि उनकी समस्याओं के संबंध में शासन स्तर पर गंभीरता के साथ निर्णय कराए जाएंगे और जो भी नियमानुसार कार्यवाही संभव होगी उसे तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा । राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

UP Chief Secretary Sri Rajiv Kumar toured Gautam Budh Nagar on 15 Jan 2018. A meeting was held with farmer and industry representatives. DM Gautam Budh Nagar Sri BN Singh was also present. Chief Secretary asked all government officials to take these issues seriously so that they are resolved as soon as possible.
Be First to Comment