डीएम वॉर रूम गौतम बुद्ध नगर जनपद में आगामी 12 जनवरी से आयोजित होने वाले नेशनल यूथ फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी अपनी तैयारी करें पूर्ण- आयुक्त ।मंडलायुक्त मेरठ मंडल डॉ प्रभात कुमार कुमार ने समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि यह जनपद गौतम बुद्ध नगर का सौभाग्य है कि यहां पर नेशनल यूथ फेस्टिवल आगामी 12 जनवरी से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें पूरे देश के प्रत्येक राज्य से युवक भाग लेंगे। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बोर्ड रूम में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसको गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जाने के लिए स्थान प्रस्तावित किया गया है। आयोजित होने वाला नेशनल यूथ फेस्टिवल बहुत ही अच्छे से संपन्न हो इसके लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारीगण, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, अन्य जो संबंधित अधिकारीगण हैं और पुलिस विभाग के अधिकारी गण सभी के द्वारा अपनी विभागीय कार्यवाही तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दी जाए ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित होने में बहुत कम समय अवशेष है और यह कार्यक्रम बड़े स्तर का है तथा जिसमें पूरे देश के युवक भाग ले रहे हैं ।अतः उनकी सुरक्षा की दृष्टि से, उनके ठहरने की व्यवस्था से, उनके कार्यक्रम आयोजित होने के संबंध में तथा प्रत्येक स्तर पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक बिंदु पर अपनी तैयारी पूर्व से ही कर ली जाए । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नेहरू युवा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जनपद के समस्त अधिकारीगण इस प्रकार से सामजस्य स्थापित करेंगे ताकि किसी भी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होने में किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े । उन्होंने बताया कि नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कल से अपना कार्यालय आरंभ कर दिया जाएगा। अतः समस्त संबंधित अधिकारी गण उनसे संपर्क करते हुए अपनी तैयारियों को करने में जुट जाएं। आयुक्त ने कहा कि समस्त अधिकारियों के द्वारा पहले से ही निश्चित रहे कि किनके द्वारा इस आयोजन में क्या कार्य किया जाना है । इस संबंध में गहनता के साथ बैठक में विचार विमर्श किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में आई जी पुलिस राम कुमार, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, दादरी अमित कुमार सिंह, प्राधिकरण के अधिकारियों तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया । राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
Commissioner Meerut holds meeting for National Youth Festival
More from IndiaMore posts in India »
Be First to Comment