Press "Enter" to skip to content

CSR for government school improvement in Gautam Budh Nagar

डीएम वार रूम गौतमबुद्धनगर.  जनपद के 46 सरकारी स्कूलों में DLF एवं पावर ग्रिड कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के माध्यम से शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से विकास के किए जाएंगे कार्य ।दोनों कंपनियों के द्वारा जिला प्रशासन के साथ एम ओ यू किया गया साइन। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर  के कैंप कार्यालय नोएडा के सभागार में आज 46 स्कूलों में सीएसआर के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं DLF कंपनी तथा पावर ग्रिड कारपोरेशन के द्वारा आपस में एमओयू साइन किया गया ताकि जनपद के सरकारी स्कूल के बच्चे गुणात्मक रूप से शिक्षा प्राप्त कर सके । बुनियादी सुविधाओं में उनको पीने के पानी, सुलभ शौचालय, बैठने के लिए अच्छा फर्नीचर आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि दोनों कंपनियों के द्वारा विकास से जुड़े जो कार्य चिन्हित स्कूलों में किए जाएंगे उसके लिए आर ई एस संस्था के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक माननीय पंकज सिंह जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जनपद के सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन के द्वारा प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से सी एस आर मद के तहत जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं वह अपने आप में महत्वपूर्ण हैं और इन कार्यों से सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा में अवश्य रुप से गुणात्मक सुधार होगा । उन्होंने यह भी अपेक्षा की है कि आगे भी इसी प्रकार के कार्य सरकारी स्कूलों में कराए जाएं ताकि सभी बच्चे गुणवत्ता के साथ शिक्षा ग्रहण कर सकें । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद तथा अन्य अधिकारी गण एवं संबंधित कंपनियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ।आज के एमओयू के साइन के आधार पर जिन स्कूलों में विकास कार्य कराए जाएंगे इस संबंध में देखें स्कूलों की सूची.

DLF and Power Grid Corporation will assist DM Gautam Budh Nagar to improve government schools. MOU was signed for school improvement through CSR. 46 government schools have been selected for improvement in education standard, better furniture and better facilities. Following schools have been selected.

List of government schools for CSR in Gautam Budh Nagar

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *