गौतमबुद्धनगरजनपद में वर्तमान तक चल रहे 31 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने माॅगी जनता से फीडबैक।जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है ।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें विकास पुत्र संजू जाटव उर्फ संजय निवासी ग्राम नंगली थाना सेक्टर 39 नॉएडा, अभिलाष पुत्र वीर सिंह निवासी गली नंबर 6 सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नॉएडा, सौरभ पुत्र सुभाष निवासी बढ़पुरा थाना दादरी, कासिम पुत्र आस मोहम्मद निवासी नूरपुर थाना जारचा, लीलू पुत्र मेघन निवासी गिरधरपुर थाना ग्रेटर नोएडा, सगीर पुत्र बशीर निवासी कलोन्दा थाना जारचा, वाजिद पुत्र मेहरूददीन निवासी शादीपुर छिड़ौली थाना बादलपुर, सतीश उर्फ तोता पुत्र अवध बिहारी मोहल्ला खारी कुआं कस्बा व थाना दादरी तथा मोनिका पुत्र रणवीर उर्फ लाला निवासी कनारसी थाना दनकौर, सादीराम पुत्र फिरेराम निवासी बादौली थाना नाॅलेज पार्क, मुस्तकीम पुत्र गिल्लन निवासी झुग्गी सै0-10 नोएडा थाना सै0-20, अमित पुत्र सुखबीर निवासी कलौंदा थाना जारचा, सान्तुन पुत्र जगमाल निवासी बम्बावड थाना बादलपुर, योगी पुत्र देवेन्द्र निवासी झुप्पा थाना जेवर, अमित पुत्र दिगम्बर निवासी गुलावठी थाना जारचा, जोगेन्द्र उर्फ जोगी पुत्र तेजवीर निवासी बिस्नौली थाना बादलपुर, नानक चन्द पुत्र लख्मी निवासी बम्बावड थाना बादलपुर, भारतपाल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना रबूपुरा, हरेन्द्र पुत्र जीतराम निवासी ग्राम कनारसी थाना दनकौर, दीपक उर्फ हापड़ पुत्र बलवीर निवासी ग्राम रानौली लतीफपुर थाना जारचा, ओमप्रकाश उर्फ ओमन पुत्र श्री महेश निवासी ग्राम रामपुर खादर थाना दनकौर, रिन्कू उर्फ कपूर पुत्र रणधीर सिंह, अजुर्न पुत्र श्री रादोन निवासी नट मडैया थाना कासना, अमित पुत्र मुनीपाल निवासी ग्राम डेरी मच्छा थाना बादलपुर, शमी पुत्र समसू, नाजिम, नदीम पुत्र सलीम निवासी मौ0 सिरजेखानी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, रवि पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम रसूलपुर नवादा थाना सैक्टर 58 नोएडा, राम शरण पुत्र गणपति निवासी प्लाट नं0 14 ग्रे0 जिपानो थाना बिसरख, शाहिद पुत्र कमरूददीन निवासी मौहल्ला मेवातियान कस्बा व थाना दादरी, सुनील पुत्र महराम निवासी ग्राम ऐमनाबाद थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है।जिलाधिकारी ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिलाधिकारी ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।
DM Gautam Budh Nagar asks for feedback about criminals
More from IndiaMore posts in India »
Be First to Comment