Press "Enter" to skip to content

DM Gautam Budh Nagar Order on Food Adulteration

गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्रियों में मिलावट को रोकने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार विशेष प्रयास किए जाएं और इसके संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाते हुए जनसामान्य को जागरुक किया जाए। श्री सिंह अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों की बैठक करते हुए विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हैं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रवर्तन कार्यों में जिन खाद्य निरीक्षक की सी श्रेणी है उनके द्वारा और अधिक मेहनत की जाए और प्रवर्तन कार्य बढ़ाते हुए सभी खाद्य निरीक्षक का कार्य ए श्रेणी में किया जाए। अन्यथा की स्थिति में 1 माह के बाद संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में आम नागरिकों को समस्त खाद्य सामग्रियाँ गुणवत्ता एवं पूर्ण मानकों के साथ प्राप्त हो इसके लिए सभी अधिकारियों द्वारा बड़े प्रतिष्ठानों मध्यम प्रतिष्ठानों तथा छोटे स्तर के प्रतिष्ठानों में चेकिंग अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर सैंपल का कार्य किया जाए और जो संस्थान मिलावटी सामान बेच रहे हैं संज्ञान में आने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रवर्तन कार्य में किसी भी स्तर पर किसी व्यापारी एवं संस्थान के स्वामी का उत्पीड़न क्षम्य नहीं होगा। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा  महेंद्र कुमार सिंह, जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा तथा खाद्य निरीक्षकों के द्वारा भाग लिया गया।

राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *