डीएम वॉर रूम गौतमबुद्धनगर ठंड को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जनपद में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने के डीएम ने दिये निर्देश। जनपद में शीत लहरी एवं अत्यधिक कोहरा एवं ठंडा होने के कारण जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह जनपद के नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं । उनका यह आदेश सभी सरकारी स्कूल, गैर मान्यता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड तथा आईसीएसई बोर्ड पर भी लागू होगा। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 4 जनवरी तक पूर्व में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे। परंतु शीतलहरी एवं अत्यधिक ठंड को दृष्टिगत रखते हो जिलाधिकारी ने अब आगामी 10 जनवरी तक उपरोक्त सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं । यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद के द्वारा दी गई है।
राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
Be First to Comment