डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर. जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाए जाने के उद्देश्य से आगामी 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है विशेष अभियान। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में राशन कार्ड बनवाए जाने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर में आगामी 31 जनवरी 2018 तक आपूर्ति विभाग के माध्यम से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । अतः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो पात्र लाभार्थी शेष हैं और उनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं, उनके द्वारा अपने राशन कार्ड बनवाए जाने के लिए अपना आवेदन संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत किया जा सकता है। इस संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या है तो उसके लिए विभागीय अधिकारियों के नंबर आप तक पहुंचाए जा रहे हैं। संबंधित नंबरों पर किसी भी समस्या के बारे में संपर्क स्थापित कर सकते हैं। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।
देखिए आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर।

DM Gautam Budh Nagar had started a special drive for making ration cards. This drive will continue till 31 January 2018. Those people who have not got their ration cards made are urged to contact concerned officials. Get your ration card made before 31 January and take advantage of this scheme. This drive is for those who come under National Food Security Scheme. Any clarification can be asked from officials whose telephone numbers are given above.
Be First to Comment