Information was received that illegal digging and mining is being done near Khairpur Gol Chakkar in Bisrakh. This land belongs to Noida Authority. A team was sent to the site of illegal digging and mining. The culprits ran away leaving behind Poklen Machine and dumper. A police complaint has been registered in Bisrakh Police Station.
डीएम वॉर रूम गौतमबुद्धनगर. अवैध खनन के प्रति जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई बिसरख थाने में एक पोकलेन मशीन एवं डंपर किया गया सीज. जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह को आज सुबह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी खैरपुर गोल चक्कर के पास ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसे तत्काल गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह एवं राजस्व विभाग तथा खनन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया ।टीम के पहुंचने पर खनन करता मौके से मशीनें छोड़कर फरार हो गए । इस संबंध में बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, और एक पोकलेन मशीन एक डंपर तथा खनन के संबंध में अन्य मशीनें सीज कर दी गई हैं। यह जानकारी उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Be First to Comment