Press "Enter" to skip to content

Inspection of Gaushala in Tugalpur Greater Noida

शासन के निर्देशानुसार डॉक्टर एस के श्रीवास्तव अपर निदेशक पशुपालन विभाग मेरठ मंडल मेरठ द्वारा तुगलपुर  ग्रेटर नोएडा में स्थिति गौरस नीति सदन गौशाला का निरीक्षण किया गया। यह गौशाला उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग में पंजीकृत है। गौशाला में 49 गोवंश रखा गया है ।डॉक्टर श्रीवास्तव द्वारा गौशाला के अध्यक्ष राजकुमार गौतम को निर्देशित किया गया कि वह गोवंश की भरण पोषण हेतु प्रस्ताव तैयार कर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से गौ सेवा आयोग को प्रस्तुत करें ।बड़े पशु के लिए ₹50 एवं छोटे पशु के लिए ₹25 प्रतिदिन के हिसाब से सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ एस के द्विवेदी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.

Gaushala Inspection in Tugalpur, Greater Noida

Tugalpur, Greater Noida has a registered gaushala. 49 cows have been kept here. Government pays Rs 50 per large cattle and Rs 25 per small cattle, per day. This cow shed was inspected on 17 January 2018.

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *