Press "Enter" to skip to content

Inspection of Poultry Farm Jarcha

डीएम वॉर रूम गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी गण अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर रूप से प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में  पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर एस के श्रीवास्तव अपर निदेशक पशुपालन विभाग मेरठ मंडल मेरठ तथा ब्रहम पाल सिंह अधिशासी अभियंता हाइडल के द्वारा संयुक्त रूप से मुर्गी फार्म जारचा का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर एस के द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालित मुर्गी फार्म उनके विभाग की योजना के तहत संचालित है, जिसे ब्याज मुक्त पैसा प्रदेश सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि संचालित मुर्गी फार्म पर विगत 2 वर्षों से गांव से दूर होने के कारण विद्युत कनेक्शन मिलने में कठिनाई हो रही थी । इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कराया गया। जिसमें उन्होंने देखा कि संचालित मुर्गी फार्म के पास एक नलकूप संचालित है वहीं से मुर्गी फार्म के लिए विद्युत आपूर्ति की जाएगी और नलकूप पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित करा कर संबंधित मुर्गी फार्म को विद्युत विभाग की ओर से कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि संचालित मुर्गी फार्म स्वामी को मुर्गियो  के रखरखाव एवं उनके बीमारी से बचाव के संबंध में भी आवश्यक जानकारी फार्म संचालक को दी गई। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Poultry Farm Jarcha

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *