Press "Enter" to skip to content

Land dispute settlement campaign in Gautam Budh Nagar

DM Gautam Budh Nagar has informed that 2 teams have been formed with 10 members in each team. This team will resolve land disputes and will work till 31 March 2018. After that land data will be updated online. People can attend with their complaint.

डीएम वाॅर रूम गौतमबुद्धनगर।

जिला प्रशाासन के द्वारा श्राबस्ती माॅडल के तहत 31 मार्च 2018 तक अभियान चलाकर कराया जायेगा भूमि विवाद का निपटारा। गौतमबुद्धनगर 6 जनवरी 2018

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह ने जानकारी देते हुये बताया है कि शासन के दिशा निर्देशांे के अनुपालन में भूमि विवाद के निस्तारण के लिए 10 सदस्यों की 2 टीम का गठन किया जायेगा, जिनके माध्यम से 31 मार्च तक  अभियान चलाकर भूमि से सम्बन्धित विवाद का निस्तारण कराया जायेगा, और निस्तारण आख्या सरकारी पोर्टल पर आॅनलाइन अपडेट की जायेगी।

उन्होंने गठन किये जाने वाली टीम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि टीम में मुख्य रूप से राजस्व, पुलिस प्रशासन के अलावा विवादों से जुडे़ विभागों के अधिकारी और गाॅव के सामाजिक महत्व वाले लोगांे को मिलाकर 10 लोगों की दो टीम तैयार की जायेगी। जिसके माध्यम से कार्यक्रम के अनुसार जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य सचिव राजीव कुमार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन स्तर पर टीमों का गठन किया जायेगा, जिसके द्वारा अगले सप्ताह से जनपद में काम शुरू कर दिया जायेगा।

शासन के दिशा निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने बताया कि गठित टीमांे के द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज ऐसे भूमि विवादों को थाने व गाॅव वार सुलझाने का काम करेंगे, जिनका मामला न्यायालय में लंबित नही होगा।* *उन्होंने यह भी बताया कि अधोहस्ताक्षरी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सप्ताह में एक अभियान दिवस पर जनसुनवाई के बाद रेण्डम आधार पर चयनित कम से कम 1 गाॅव का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया जायेगा, और गाॅव मे विवाद का निस्तारण होने पर गाॅव को प्रमाणपत्र व प्रशस्ति पत्र भी दिया जाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप भूमि विवाद से सम्बन्धित लम्बित मामलों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से कराया दिया जाये ताकि गाॅव में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब ने होने पायें क्योकि गाॅव में अत्यधिक मारपीट व झगडे़ भूमि विवाद के कारण होते है, इस लिए प्रशासन के द्वारा गठित टीमों के माध्यम से लम्बित विवादों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से करा दिया जाये, ताकि गाॅव में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकें और अपराध की संख्या में कमी लायी जा सके।-राकेश चैहान अपर जिला सूचना अधिकारी।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *