Press "Enter" to skip to content

Less stamp duty being paid during registry

डीएम वॉर रूम गौतम बुद्ध नगर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने कम स्टांप के चार प्रकरण पाए जिससे 24 लाख 80 हजार मिलेगा राजस्व। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में जनपद में राजस्व वसूली बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्व विभाग के सभी अधिकारीगण अपने अपने स्तर पर बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार के द्वारा चार साइट्स पर जाकर रजिस्ट्री के संबंध में जांच की गई। जिसमें सभी प्रकरणों में कम स्टांप लगाने के मामला प्रकाश में आया हैं । इस संबंध में केशव कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि चारों प्रकरणों में सरकार को 24 लाख 80 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से की जाएगी और जहां पर रजिस्ट्री में कम स्टाम  लगाया हुआ संज्ञान में आएगा तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली की जाएगी। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *