Press "Enter" to skip to content

Modi cabinet reviews FDI policy

केंद्रीय मंत्रिमंडल अधिक विदेशी धन आर्किषत करने के उद्देश्य से बुधवार को कुछ क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेश निवेश नीति की समीक्षा कर सकता है। जिन क्षेत्रों को और शिथिलता के लिए विचार किया जा सकता है उनमें निर्माण एवं एकल ब्रांड खुदरा कारोबार शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई क्षेत्रों में एफडीआई नीति की समीक्षा का विषय उठने की संभावना है।  पिछले साल एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में ऑटोमैटिक रुट के जरिए शतप्रतिशत एफडीबीआई की अनुमति का प्रस्ताव था। फिलहाल ऑटोमैटिक रुट के जरिए 49 फीसद तक एफडीआई की अनुमति है, उससे अधिक पर सरकार की मंजूरी आवश्यक होती है।

पूरी स्टोरी पढ़े

PM Modi and his cabinet had a meeting to discuss changes in FDI Policy. Modi will attend WIF meeting in Davos on 22 & 23 January 2018. He will showcase New India to attract investment in India. Over 100 Indian CEOs along with many cabinet ministers will attend WIF meeting in Davos.

Also read

World Economic Forum Meeting 2018

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *