Press "Enter" to skip to content

National Lok Adalat on 10 February in Gautam Budh Nagar

डीएम वाॅर रूम गौतमबुद्धनगर।

10 फरवरी 2018 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजनः ए0के0 सिंह।

गौतमबुद्धनगर 19 जनवरी, 2018

माननीय जनपद न्यायधीश के कुशल नेतृत्व में 10 फरवरी, 2018 को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में  प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर पारिवारिक वाद, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर वाद, शमनीय आपराधिक वाद, दीवानी वाद, राजस्व वाद, चकबंदी वाद, भारतीय उत्तराधिकारी अधिनियम के वाद, एनआईटी एक्ट के वाद, प्री- लिटीनेशन के मामलें, पानी व बिजली के वाद, बाट तथा माप अधिनियम के वाद एवं अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जायेगा।

नोडल अधिकारी ए0के0 सिंह के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बन्धित जनपद के समस्त अधिकारियों का यह भी आहवान किया है, कि आयोजित लोक अदालत को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अपनी विभागीय तैयारियाॅ पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर ली जाये, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सकें। -राकेश चैहान अपर जिला सूचनाधिकारी।

DM Gautam Budh Nagar has announced that National Lok Adalat will be held in entire district. Various cases will be heard and disposed off in this lok adalat. All concerned departments and officers have been asked to prepare for this lok adalat.

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *