डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर जनपद का पर्यावरण मानकों के अनुसार बना रहे और जनपद के निवासियों का जीवन सुखदाई बने इसके लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में प्रदूषण विभाग के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं, और प्रदूषण को कम करने में विभागीय अधिकारियों के द्वारा लगातार अपने अपने स्तर की कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने जनसामान्य का भी आहृवान करते हुए कहा है कि जनपद के पर्यावरण को बनाने में जन सामान्य की भी अहम भूमिका है। अतः समस्त जनता इस महत्वपूर्ण समस्या के प्रति जागृत रहे और अपने स्तर पर प्रत्येक नागरिक ऐसे प्रयास करें कि जनपद का पर्यावरण मानकों के अनुसार बना रहे । इस संबंध में जनसामान्य की सुलभता के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी के माध्यम से प्राप्त प्रदूषण के आंकड़ों के संबंध में आप तक जानकारी पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है । और प्रतिदिन डीएम वार रूम के माध्यम से प्रदूषण के आंकड़े जनसामान्य तक पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि समस्त जनता अपने स्तर पर प्रयास करें कि जनपद का पर्यावरण मानकों के अनुसार बना। आज दिनांक 05/01/2018 को जनपद गौतम बुध नगर में प्रदूषण के स्तर का विवरण निमंवत्त है:
Noida AQI – 340
सेक्टर 125 स्टेशन से प्राप्त आकड़ों के अनुसार
AQI 415 व गत 24 घंटों की औसत PM10 मात्रा 377 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब व PM2.5 की ओसत मात्रा 281 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब रही।
इसी प्रकार सेक्टर 62 स्टेशन से प्राप्त आकड़ों के अनुसार
AQI 266 व गत 24 घंटों की औसत PM10 मात्रा 330 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब व PM2.5 की ओसत मात्रा 114 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब रही।

Be First to Comment