Press "Enter" to skip to content

Shram Panchayat in Sector 108 Noida

डीएम वॉर रूम गौतम बुद्ध नगर श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों की समस्याओं को लेकर आज विशाल श्रम पंचायत का आयोजन। उप-श्रमायुक्त वी के राय के द्वारा जानकारी देते हैं अवगत कराया गया है कि आज सेक्टर 108 नोएडा के प्लाट नंबर 1 पर विशाल श्रम पंचायत का आयोजन सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय पंकज सिंह भाग लेंगे और इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह की भी गरिमामई उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि विशाल श्रम पंचायत में श्रमिकों के हितार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ श्रमिकों का पंजीकरण भी कराया जाएगा, और पात्र लाभार्थियों को इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित भी किया जाएगा। इस संबंध में मीडिया बंधुओं से भी सादर अनुरोध करना है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की व्यापक प्रेस कवरेज भी कराने का कष्ट करें ।राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर.

Shram Panchayat by Noida MLA Sri Pankaj Singh

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *