डीएम वार रूम गौतमबुद्धनगर | उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के तहत संबंधित अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में इस अभियान को दृढ़ता के साथ संचालित किया जा रहा है। कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक मंजू श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के द्वारा आज दादरी में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और संबंधित नव युवकों को इस योजना में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं दूसरी और संबंधित पात्र व्यक्तियों को जिनके द्वारा ट्रेनिंग पूर्ण कर ली गई है उन्हें कंपनियों के माध्यम से ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Skill Development Mission is being implemented in Gautam Budh Nagar. On 15 January 2018 this mission was advertised in a grand way in Dadri to make people take benefit of this program. People who have completed training under this program were offered jobs by many companies. People were urged to join this program in higher numbers and take career benefit.
Be First to Comment