डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर. नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर में 40 स्थानों पर जलवाए जा रहे हैं अलाव । डीएम ने जनता से मांगी फीडबैक। नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा 10 वर्क सर्किल में 40 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है, और वहां पर अलाव जलाने आरंभ कर दिए गए हैं । प्रत्येक वर्क सर्किल में चार स्थानों पर प्राधिकरण के द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में संबंधित स्थानों की सूची नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है । जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने इस संबंध में समस्त जनसामान्य का आह्वान किया है कि 40 स्थानों पर शीत लहरी से बचाव के लिए प्राधिकरण के द्वारा जहां पर अलाव जलाए जा रहे हैं शहर के गरीब व्यक्ति उनका लाभ उठा सकते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जनता से अलाव जलाने की फीडबैक भी चाही है उन्होंने कहा है कि निर्धारित स्थानों पर यदि अलाव न जलाए जा रहे हो तो उस संबंध में कोई भी व्यक्ति डीएम वार रूम के मोबाइल न. 9871428532 पर उपलब्ध करा सकते हैं ताकि अलाव न जलने की स्थिति में प्राधिकरण के माध्यम से अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर । जहां पर अलाव जलाए जा रहे हैं इस संबंध में देखें स्थानों की सूची


Be First to Comment